नरेन्द्र मोदी व मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार मिलकर जनता के हित में कार्य कर रही है- राम कुमार कश्यप

इन्द्री/करनाल विजय कांबोज।। मोदी व मनोहर की राम-राम जी का संदेश लेकर लोगों के बीच पहुंचे विधायक रामकुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र के गांव कलरी जागीर, खुखनी, चंद्राव, मुखाली आदि इन गांवों के लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के बारे जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने गांव चंद्राव में राजपूत भवन का शिलान्यास और गांव मुखाली में बारात घर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने लोगों को केन्द्र व प्रदेश की जनहित नीतियों एवं योजनाओं से अवगत भी कराया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने इस दौरान लोगों को बताया कि नरेन्द्र मोदी व मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार मिलकर जनता के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रदेश की सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, आज महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुडक़र अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रही है, बल्कि वे इसके तहत घर से बाहर निकलकर अपना व्यवसाय भी चला पा रही हैं तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। इस योजना की विशेष बात यह है कि इस योजना में उन महिलाओं को शामिल किया जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थित बहुत ही कमजोर है। योजना के तहत समूह बनाकर ऐसी महिलाओं को बैंक के माध्यम से मामूली ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करवा कर उनका व्यवसाय शुरू करवाया जाता है। सरकार की इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी है और वे अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में विकास एवं जनहित नीतियों को लागू करके नित नए-नए आयाम स्थापित कर बड़ा ही कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा सरकार ने अपने साढे नौ वर्ष के शासन में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखा हैं। उन्होंने बताया कि  विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर,नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को कौशल सत्यापन के बाद 5 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है। इसके उपरांत अपना व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति को सरकारी की ओर से पहले चरण पहले  चरण में एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये ऋण प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमेंअपनी अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है। गांवों में अन्तिम छोर तक प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टार्टअप इण्डिया, उज्जवला, आयुष्मान सरीखी असंख्य योजनाएं लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए क्रियान्वित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की ऐसी योजना है जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उनको घर बैठे ही मिल रहा है।
इस मौके पर भाजपा की वरिष्ठ नेता धर्मपाल शांडिल्य, अमित खेड़ा, बलिंदर कटारिया, प्रवीण कुमार, राम लाल शर्मा, शिव कुमार, संजय पूर्व मेम्बर समिति, दीपक, डॉ पदम, सुशील कुमार, सतबीर शर्मा व भाजपा के कार्यकर्ता व      गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।भाजपा सरकार में गरीब व योग्य युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिली है: संदीप गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!