कुश्ती में पहलवान सोनू मधुबन ने पहलवान सुधीर यमुनानगर को हराया
बाबैन,9 मार्च (रवि कुमार): प्राचीन शिव मंदिर रामसरन माजरा में महाशिवरात्री के पर्व पर ग्राम पंचायत रामशरण माजरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल का आज समापन किया गया। इस समापन अवसर पर चेयरमैन विक्रमजीत चीमा व जिला परिषद सदस्य प्नतिनिधि अशोक सैनी, आप नेता नैब सिंह पटाकमाजरा, संजीव गोल्डी ने बतोर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस दंगल की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी रामशरणमाजरा ने की। दंगल का शुभारंभ करने के उपरंात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कहा कि कुश्ती आखड़ों में क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण लेकर प्रदेश व देश में क्षेत्र का नाम चमकाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति के अनुसार खेल रोजगार व आर्थिक आय का भी बेहतर माध्यम है युवाओं को कुश्ती आखड़ों में जाकर प्रक्षिशण लेना चाहिए और सरकार की खेल नीति के अनुसार खिलाड़ीयों को नौकरीयों में भागेदारी का मौका मिलेगा। इस मौके पर लडक़ीयों ने भी कुश्ती में अपना जोहर दिखाया। इस कुश्ती में पहलवान सोनू मधुबन ने पहलवान सुधीर यमुनानगर को हराया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच रीना सैनी, ओमप्रकाश सैनी रामशरण माजरा, समाजसेवी अमित सैनी पोंकी, रिकू कुरूक्षेत्र, विरेंद्र डांडा, सूर्या सैनी, सुरेश कश्यप, कौशल सैनी, बलकार सिंह, गुलशन सैनी, तरसेम राय, राजिन्द्र कुमार, प्रीतम सिंह, शशीकांत, नीरज कुमार, बिल्याती राम, रमेश कुमार, राजीव कुमार, डिम्पल सैनी, कर्मबीर सिंह के अलावा पंचायत सदस्य एंव अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।