हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की 12 मार्च को दिल्ली में शादी होगी। जठेड़ी और अनुराधा ने शादी को अनूठा बनाने के लिए खूब तैयारियां की थीं, लेकिन अचानक जठेड़ी के चाचा का निधन हो गया। ऐसे में फंक्शन में कुछ कटौती की गई है।
पहली बार मीडिया के सामने आई काला जठेड़ी की होने वाली दुल्हनियां अनुराधा चौधरी ने बताया कि 10 तारीख को संदीप के चाचा की तेरहवीं होगी। अगले ही दिन शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। 11 मार्च को हल्दी की रस्म है। इसके बाद 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका स्थित एक बैक्वेंट हॉल में दोनों की शादी होगी।
अनुराधा चौधरी इस शादी से काफी खुश नजर आई। अनुराधा ने कहा कि हमारी शादी साधारण होगी। संदीप के चाचा का निधन हो गया है, जिसकी वजह से ज्यादातर फंक्शन नहीं हो पाएंगे। शादी पूरी सादगी के साथ होगी। हालांकि शादी की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।
जठेड़ी को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिल चुकी
काला जठेड़ी को 12 मार्च को शादी और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दिल्ली की द्वारका कोर्ट की तरफ से मिली है। 12 मार्च की सुबह जठेड़ी सुरक्षा कवच के बीच तिहाड़ जेल से बाहर आएगा। इसके बाद तिहाड़ जेल से करीब 12 किलोमीटर दूर बैंक्वेट हॉल में शादी की रस्में होंगी।
शाम ठीक 4 बजे काला जठेड़ी को वापस जेल भेज दिया जाएगा। अगले दिन फिर वह इसी तरह जेल से बाहर आकर गृह प्रवेश में शामिल होगा। दोनों दिन दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस के भारी सुरक्षा कवच के बीच उसे शादी की रस्मों के अलावा गृह प्रवेश पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल कराया जाएगा।
2020 में काला जठेड़ी के संपर्क में आई थी लेडी डॉन
राजस्थान के सीकर की रहने वाली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी। अनुराधा को आनंदपाल ने ही शार्प शूटर बनाया था। 24 जून 2017 को आनंदपाल का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया।
उसकी गैंग के ज्यादातर बदमाश पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिए। आनंदपाल की गर्लफ्रेंड भी काफी समय तक जेल में ही रही। उसे आनंदपाल के दुश्मनों से खतरा नजर आने लगा। उसे एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उसे सेफ रख सके।
इसके लिए वह साल 2020 में गैंगस्टर काला जठेड़ी के संपर्क में आ गई। उस वक्त काला जठेड़ी ही लॉरेंस सिंडिकेट की कमान संभाले हुए था। उसने काफी बड़ी वारदातें की, जिसके चलते उस समय पुलिस ने 7 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। कहा ये भी जाता है कि बदमाशों के तौर तरीके बदलने में अनुराधा का मुकाबला नहीं है।
जठेड़ी-अनुराधा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
काला जठेड़ी वेड्स मेडम मिंज, तिहाड़ से आएगी बारात
हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन (मैडम मिंज) अनुराधा चौधरी की शादी 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका स्थित एक बैंक्वेट हॉल में होगी। यहीं पर शादी की सारी रस्में पूरी की जाएंगी। इसके बाद जठेड़ी को पुलिस सुरक्षा में वापस दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेज दिया जाएगा।
काला जठेड़ी को 12 मार्च को शादी और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल कोर्ट की तरफ से मिली है। ये सिर्फ गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी ही नहीं, बल्कि दो राज्यों की पुलिस के लिए एक तरह की सिरदर्दी भी है।
हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी की लेडी डॉन दुल्हन:शातिर दिमाग, फर्राटेदार अंग्रेजी, AK-47 की शौकीन
हरियाणा का गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी ब्याह रचाने जा रहे हैं। दोनों 12 मार्च को शादी करेंगे। इसके लिए काला जठेड़ी को दिल्ली की कोर्ट से कस्टडी पैरोल भी मिल गई है।
अब सब इस 37 वर्षीय लेडी डॉन अनुराधा के बारे में जानना चाह रहे हैं। अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद काला जठेड़ी के संपर्क में आई। वह जठेड़ी के साथ करीब 9 महीने साथ रही है। जठेड़ी ने अनुराधा को रिवॉल्वर रानी का नाम दिया था।