अंगिरा गुरुकुल मल्टी थेरेपी सेंटर की फाउंडर एवं संचालिका डॉ दीपिका को मंत्री श्रीमती कमलेश डांडा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष सम्मान से किया सम्मानित

19

चण्डीगढ़ विजय कांबोज।।अंगिरा गुरुकुल मल्टी थेरेपी सेंटर की फाउंडर एवं संचालिका डॉ दीपिका को माननीय मंत्री श्रीमती कमलेश डांडा महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व भी डॉ दीपिका को विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों से सम्मानित किया गया है जिसमें आइकॉनइक अवार्ड 2023 , 3 जनवरी 2024 को डॉ दीपिका को मिसेज इंडिया अनुपमा डंडोरा तथा बॉलीवुड एक्टर राणा जंग बहादुर की ओर से विशेष पुरस्कार वूमेन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया, स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर इन ज्योतिष इन दिल्ली इन 2021, अवार्ड ऑन महिला दिवस इन 2021, गेस्ट ऑफ़ ऑनर फ्रॉम माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज नर्सिंग, गेस्ट ऑफ़ ऑनर फ्रॉम आयुष डिपार्मेंट इन फर्स्ट नेचुरोपैथी डे इन 2018, गेस्ट ऑफ़ ऑनर फ्रॉम सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, गेस्ट ऑफ़ ऑनर फ्रॉम एन डी आर आई, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, ज्योतिष कॉस्मिक हीलर स्टार अवॉर्ड, बेस्ट वालंटियर अवार्ड और बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, कोविड वॉरियर अवार्ड इत्यादि सम्मिलित है।

डॉ दीपिका को अंगिरा गुरुकुल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर दिए जा रहे योगदान के लिए माननीय मंत्री श्रीमती कमलेश डांडा महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा विशेष सम्मान को देकर सम्मानित किया गया।

उनके मार्गदर्शन में अंगिरा गुरुकुल ट्रस्ट द्वारा मानवता की सेवा के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना अहम योगदान दिया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो से क्षेत्र के जरूरतमंद व असहाय लोगों को काफी सहायता मिल रही हैं। इसके साथ ही समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिए संकल्प शक्ति पत्र अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह जनमानस को मानवता के नियमों के प्रति जागरूक करता है तथा व्यक्ति तथा समाज के सर्वांगीण विकास में सहायक है।

अंगिरा गुरुकुल के साथ जुड़े सदस्य इन समाजसेवी कार्यों में अपना कर्तव्य समझकर योगदान दे रहे हैं और उनके इन कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज सेवा करने की प्रेरणा मिल रही है।

अंगिरा गुरुकुल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे संकल्प पत्र अभियान को जनमानस का बहुत समर्थन मिल रहा है इसके 10 बिंदु इस प्रकार से हैं।
1. मैं दहेज ना ही लूंगा और ना ही दूंगा, नारी शक्ति का सम्मान करुंगा, अपने से आयु में बड़ी को माता, समान आयु वाली को बहन और छोटी को पुत्री के समान समझूंगा।
2. मैं नशीले पदार्थ, मादक द्रव्यों और व्यसनों से दूर रहूंगा।
3. मैं यातायात के नियमों का पालन करूंगा। वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करूंगा तथा मोबाइल का उपयोग नहीं करूंगा।
4. मैं शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार लूंगा तथा सम्यक व्यायाम, योग और ध्यान करूंगा।
5. मैं मानसिक स्वास्थ्य, आध्यात्मिक विकास के लिए ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ूंगा तथा सत्य बोलूंगा एवं सकारात्मक सोच रखूंगा।
6. मैं राष्ट्र उत्थान के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करूंगा।
7. प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों जैसे नदी, पर्वत, पवित्र स्थान आदि का सम्मान व रक्षा करूंगा तथा स्वच्छता, वृक्षारोपण, अपशिष्ट प्रबंधन, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दूंगा ।
8. मैं ना तो काला धन किसी से लूंगा और ना ही किसी को दूंगा, भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग करूंगा।
9. मैं अपनी क्षमता और सुविधा के अनुसार दूसरों की यथासंभव मदद करूंगा।
10. मैं शाकाहारी रहूंगा तथा व्यावहारिक रूप से सभी जीवो का सम्मान एवं रक्षा करूंगा।