चंडीगढ़ में कार ड्राइवर के स्टंट का VIDEO:खुद के साथ लोगों की जान को बना खतरा; 2 अन्य के काटे चालान

चंडीगढ़ की सड़कों पर एक कार सवार युवक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर 36 मार्केट का बताया जा रहा है। हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो किस दिन का है। इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है। एक आलम खान नाम के सोशल मीडिया यूजर ने कल इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। लोग स्टंटबाज पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अगर पत्रकारों के लिए निस्वार्थ समर्पित भाव से कोई संस्था नजर आई है तो वह एमडब्ल्यूबी है-कंवर पाल गुज्जर

सरकारी गाड़ी का भी काटा चालान

दो दिनों में चंडीगढ़ पुलिस को सोशल मीडिया पर तीन से चार ऑनलाइन शिकायत मिली हैं। इनमें से दो पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। पहला मामला सेक्टर 29 और 30 के बीच के रोड का है। यहां पर एक दिल्ली नंबर गाड़ी दिखाई दे रही है। जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ है और इस गाड़ी में शीशे पर कपड़े के पर्दे लगे हुए हैं।

इसकी शिकायत जब सोशल मीडिया पर की गई तो, पुलिस ने इसका चालान काट दिया है। वही दूसरे मामले में दो मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के जा रहे हैं। इस पर भी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उनका चालान किया है।

दिसंबर में बाइक सवार का वीडियो हुआ था वायरल

दिसंबर के महीने में इसी प्रकार एक मोटरसाइकिल से स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। इसमें आरोपी ड्राइवर हेलमेट पर मास्क पहनकर मोटरसाइकिल चला रहा था और चलाते समय खतरनाक स्टंट कर रहा था। इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए की गई थी। इसके बाद इस चालक का चालान कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया था।

मानवीय रक्त का विकल्प नहीं, रक्तदान वस्तुतः जीवनदान है: शीशपाल

 

पहले भी आए थे ऐसे मामले

पहले भी चंडीगढ़ पुलिस के सामने इस तरह के कई मामले आए थे। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करते हुए एक संगठन के छात्रों ने सेक्टर-11 कॉलेज के बाहर गाड़ियों के ऊपर खड़े होकर स्टंट किए थे। पुलिस ने उन सभी गाड़ियों के भी चालान काटे थे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-16 और सेक्टर-17 डिवाइडिंग रोड का आया था। जिसमें पंजाब की कुछ गाड़ियों में लोग स्टंट कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!