बाबैन,2 नवंबर(रवि कुमार): आज कल युवा वर्ग को नशे ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है ओर युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए लाडवा हल्के में युवा को खेलों का सामना वितरित किया जा रहा है ताकि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से बच सके। उपरोक्त शब्द ब्लाक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा बाबैन क्षेत्र के गांव बरगट में युवाओं को खेल किट देेने के उपरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य है कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से बचकर खेलों में अपना ध्यान लगाए ताकि शरीर हष्ट पुष्ठ बना रहे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का उमदा प्रदर्शन करना चाहिए, इससे जहां उनकी खेल प्रतिभा में निखार आएगा वहीं उनका मानिसक, शारीरिक व बौद्धिक विकास भी होगा। उन्होंने ने कहा कि युवा वर्ग को नशे जैसी बुराईयों से बचकर खेलों में अधिक-से-अधिक समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अगर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे उनके जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई ने बहुत से परिवारों को खत्म कर दिया है मेरा यह उद्देश्य है लाडवा हल्के एक भी युवा नशे की चपेट में न आए।