वाहन मालिकों ने नई सीरीज HR -54 g के फैंसी नंबरों के लिए बोली लगाकर खेला दांव
बराड़ा 26 फरवरी(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल बराड़ा में वाहन पंजीकरण हेतु जारी की गई नई सीरीज hr- 54 g के आज रिलीज होने पर क्षेत्र के दर्जनों वाहन मालिक अल सुबह से ही एसडीएम कार्यालय में जुटने लगे। निर्धारित समय दोपहर 12:00 बजे कार्यालय के सभागार में बिजेंद्र सिंह एसडीएम बराड़ा के निर्देशन में सार्वजनिक बोली आरम्भ की गई। जिसमें वाहन मालिकों ने सर्वाधिक 1111,4444, 5555, 7777 आदि आकर्षक नंबरों के लिए ऊंची बोली लगाकर अपने शोंक की कीमत चुकाई। फैंसी नंबरों के लिए ₹50,000 सरकारी आरक्षित मूल्य तथा रेंडम नंबरों के लिए ₹20000 न्यूनतम आरक्षित मूल्य घोषित किया गया। इस बीच धार्मिक आस्था से जुड़े नंबर 1313 के लिए 85000 की बोली शेरजगं सिंह, व 786 नंबर के लिए निषाद मोहम्मद ने 75000 रुपए की उच्चतम बोली लगाकर नंबर अपने नाम कर आत्म संतोष का अनुभव किया। इस मौके पर बिजेंद्र सिंह एसडीएम बराड़ा, दीपक कुमार, सोहनलाल, शिवचरण दास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।