शाहाबाद मारकंडा, 2 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): गुरुवार को वरिष्ठ जजपा नेता सूबे सिंह त्यौड़ी ने गांव ढोलामाजरा, खेड़ा सहित हल्के के विभिन्न गांवों में लोगों को 5 नवम्बर को होने वाली जजपा की नव संकल्प रैली के लिए न्यौता दिया। सूबे सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं के रोजगार व महिलाओं के सम्मान जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का संघर्ष और कार्य प्रदेश के विकास और युवाओं की तरक्की का आधार बन रहा है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सी.एम. के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सूबे ने कहा कि इस रैली में उमड़ी भीड़ साबित करेगी कि 2024 में प्रदेश के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होगें। इस अवसर पर कुलदीप सैनी सूढ़पुर, हरवेल लाड़ी, रामचंद्र ढोलामाजरा, संत सिंह संभालखी, मदन गोपाल, निरवैर सिंह, कर्म सिंह खेड़ा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।