आरोपी के कब्जे से चोरिशुदा तीन मोटरसाइकिल की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल निर्देशन में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में इंचार्ज एसआई रोहतास सिंह के नेतृत्व में एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की टीम द्वारा और एसआई यशपाल सिंह की अध्यक्षता में विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी *जगविंद्र उर्फ जोगिंद्र पुत्र ओमप्रकाश वासी फरीदपुर हाल भोला कॉलोनी घरौंडा* को बजीदा मोड जीटी रोड करनाल से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरिशुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी जगविंद्र ने थाना घरौंडा एरिया से दिनाक 15 जनवरी 2024 को शिकायतकर्ता मोहित वासी घरौंडा की मोटरसाइकिल वार्ड नंबर 16, घरौंडा से, दिनाक 19 अगस्त 2023 को शिकायतकर्ता टहल सिंह वासी बड़सत की मोटरसाइकिल पुराने बस अड्डा घरौंडा से और दिनाक 12 जनवरी 2024 को शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार वासी वार्ड नंबर 07, इंद्री की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना घरौंडा में साल 2024 में मोटरसाइकिल चोरी के तहत मुकदमा नंबर 41, साल 2023 में मुकदमा नंबर 497 और साल 2024 में थाना इंद्री में मुकदमा नंबर 26 दर्ज किया गया था।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी आदतन अपराधी है। जोकि जल्दी पैसे कमाने के लालच में चोरी की वारदाते करता है। आरोपी ने पहले भी आठ चोरी की वारदाते की है जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुका है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।