करनाल मंडल के कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने की बैठक की अध्यक्षता
करनाल विजय काम्बोज || सम्राट मिहिर भोज से जुड़े तथ्यों को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की बैठक वीरवार को करनाल मंडल के कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक कमिश्नर कार्यालय में हुई, जिसमें राजपूत व गुर्जर समाज के लोगों के साथ-साथ इस विषय पर कमेटी में शामिल इतिहास के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान करनाल रेंज के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच दोनों पक्षों ने सम्राट मिहिर भोज की ऐतिहासिक विरासत को लेकर अपने-अपने तर्क रखे। इस दौरान दोनों इतिहासकारों ने भी अपने तर्क प्रस्तुत किए। बैठक में डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि हमें एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। मिल बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने इस मामले में जल्द ही अगली बैठक करने के लिए कहा।
बैठक में कैथल के डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, इतिहास के प्रोफेसर राजीव लोचन, इतिहास के प्रोफेसर प्रियतोष शर्मा, राजकुमार चौहान, कर्नल देवेंद्र सिंह, अनिल राणा, श्याम लाल, प्रेमचंद गांगल, राजीव चौहान, विनोद राणा, रामकरण सिंह, अंग्रेज गुर्जर आदि मौजूद रहे।