बराड़ा, 9 फरवरी -(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल अधिकारी नागरिक बराड़ा की अध्यक्षता में निकट भविष्य में होने वाली लोकसभा आम चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतू एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हल्का मुलाना में स्थित सभी 262 मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओ को एसडीएम बराड़ा द्वारा निर्देश दिए गये हैं कि पात्र उम्मीदवारों के वोट बनाने के कार्य को शीघ्रता से किया जाए। किसी भी व्यक्ति की एक से अधिक वोट होने पर सही वोट को रखते हुए अन्य वोट को काटने का कार्य करें। मतदाता के वोटर कार्ड में किसी प्रकार के संशोधन का कार्य शीघ्र करें। मिटिंग में मन्जु बाला निर्वाचन कानूनगो उपस्थित रही।
फोटो नम्बर- 1 व 2