क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत खराब,जल्द बनाए सरकार :- वरूण चौधरी

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)

क्षेत्र की सभी सड़कों के हालात खराब है, बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हर सड़क पर बन चुके हैं। बारिश के मौसम में ये गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं,लोग परेशानियां झेलकर सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार एवं प्रशासन का इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है।यह बात मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने उनके क्षेत्र की सड़कों की जर्जर हालत पर बोलते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
विधायक ने कहा कि साहा चोंक से शहजादपुर जाने वाला लगभग ढाई किलोमीटर मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।वर्तमान में यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है और बारिश के दौरान यहां पानी भर जाता है।मुख्य मार्ग टूटकर गड्ढों में बदल गया है। जिससे निकलना भी मुश्किल हो गया है। ओर दिनभर जाम लगा रहता है। बारिश के पानी और कीचड़ जमा होने से वाहन चालकों व आम नागरिकों को भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। गड्ढों में वाहन क्षतिग्रस्त व लोग चोटिल हो रहे हैं और बाज़ार की दुकानदारी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।इस मुख्य मार्ग से माननीय मुख्यमंत्री जी व मंत्री जी सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी इन सड़कों से गुजरते हैं लेक़िन फिर भी प्रशासन का इस सड़क को बनाने की तरफ़ कोई ध्यान नही है।
विधायक ने कहा कि सरकार ने हर विधायक से उनके क्षेत्र की 25 करोड़ की सड़कों के निर्माण की सूची मांगी थी जिसमे इस टूटे मुख्य मार्ग को बनाने की मांग के साथ क्षेत्र में अन्य सड़को को भी बनाने की मांग उनके द्वारा की गई थी।इसके बावजूद भी इस सड़क पर कोई काम शुरू नही हुआ है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मुख्य मार्ग के साथ क्षेत्र की टूटी सभी सड़को को लेकर बात की और इन्हें जल्द बनाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!