इन्द्री विजय कांबोज।। विधायक रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके भर से आए लोगों का पहले कुशलक्षेम पूछा और फिर उसके पश्चात उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य हों, यही उनकी सबसे पहली प्राथमिकता हैं, हलके के लोगों से बढक़र उनके लिए कुछ नहीं हैं, और यही कारण है कि लोगों के सहयोग से मैं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवा सका हूंू।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का शीघ्र समाधान हो जाए तो संबंधित व्यक्ति को उसका फायदा हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे हलके के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करने हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करते हैं और हलके की जनता उनके समक्ष आर्थिक सहायता देने, गन्दे पानी की निकासी, पुलिस से संबंधित, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानांतरण,पक्का मकान बनवाने जैसी सैकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें आती है जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरन्त कड़े निर्देश दे दिए जाते हैं।
विधायक ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत दिनों जारी किए गए अंतरिम बजट को ऐतिहासिक एवं समावेशी बताया और कहा कि यह देश के भविष्य का बजट है। यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट में भारत के लोगों की अपेक्षा व आंकाक्षाओं की पूर्ति करने और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के साथ-साथ किसान, युवा, व्यापारी, महिलाओं सहित हर वर्ग का भी ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि अंतरिम बजट सभी पहलूओं का ध्यान में रखकर बनाया गया है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में बताया कि कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में विकास एवं जनहित नीतियों को लागू करके नित नए-नए आयाम स्थापित कर बड़ा ही कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा सरकार ने अपने साढे नौ वर्ष के शासन में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखा हैं। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर,नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को कौशल सत्यापन के बाद 5 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है। इसके उपरांत अपना व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति को सरकारी की ओर से पहले चरण पहले चरण में एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये ऋण प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुमेर चन्द काम्बोज, वरिष्ठ भाजपा नेता महिन्द्र सिंह पंजोखरा, पूर्व सरपंच करण सिंह, कर्मबीर कल्याण, राकेश पाल, राजपाल सहित हलके के गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा नेतागण व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
विधायक ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत दिनों जारी किए गए अंतरिम बजट को ऐतिहासिक एवं समावेशी बताया और कहा कि यह देश के भविष्य का बजट है। यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट में भारत के लोगों की अपेक्षा व आंकाक्षाओं की पूर्ति करने और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के साथ-साथ किसान, युवा, व्यापारी, महिलाओं सहित हर वर्ग का भी ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि अंतरिम बजट सभी पहलूओं का ध्यान में रखकर बनाया गया है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में बताया कि कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में विकास एवं जनहित नीतियों को लागू करके नित नए-नए आयाम स्थापित कर बड़ा ही कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा सरकार ने अपने साढे नौ वर्ष के शासन में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखा हैं। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर,नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को कौशल सत्यापन के बाद 5 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है। इसके उपरांत अपना व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति को सरकारी की ओर से पहले चरण पहले चरण में एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये ऋण प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुमेर चन्द काम्बोज, वरिष्ठ भाजपा नेता महिन्द्र सिंह पंजोखरा, पूर्व सरपंच करण सिंह, कर्मबीर कल्याण, राकेश पाल, राजपाल सहित हलके के गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा नेतागण व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
Post Views: 52