नागरिक हस्पताल में 13 हैल्थ एंबेसडरों को किया गया सम्मानित

इन्द्री विजय कांबोज।।
उपमंडल नागरिक अस्पताल इन्द्री में एसएमओं डा. किरण गिरधर की अध्यक्षता में चयनित स्कूलों से आए हुए 13 हैल्थ एंबेसडर को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर सम्राट सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के अंतर्गत चलाए जा रहे स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत ब्लॉक इंद्री के सभी सरकारी स्कूलों में हेल्थ एंबेसडर कार्य कर रहे है तथा आधुनिक युग में हमारे 10 साल से 19 साल तक के बच्चे जिन समस्याओं का सामना कर रहे है उन्हें उन समस्याओं से संबंधित विडियों दिखाकर व उन समस्याओं  से संबंधित विषय पढाकर शिक्षित करके समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के लिए सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक एक पुरूष अध्यापक और एक महिला अध्यापिका चयनित है इन अध्यापकों को हैल्थ एंबेसडर का नाम दिया गया है। ये सभी हेल्थ एम्बेसडरों को सभी सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन ग्यारह विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया था उन ग्यारह विषयों पर स्कूली बच्चों को विडिय़ो दिखाना, उन विषयों को पढ़ाने का कार्य करते हैं। ये ग्यारह विषय स्वास्थ्य बढना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिक, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरुपयोग और रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग  है। उन्होंने बताया कि आज इन चुने गए तेरह हैल्थ एंबेसडर को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए  उनको सम्मान दिया गया। इस मौके पर डा. पूनम, डा. नुपुर, बीडीपीओं कार्यालय  से जोगिंदर सिंह, ब्रह्मजीत, हरियाली युवा संगठन अध्यक्ष सूरज बुटानखेड़ी, समाजसेवी मैहम सिंह धीमान,राजदुलारी एलएचवी, राहुल गुप्ता,नवीन कुमार फार्मासिस्ट ऑफिसर, विपिन कुमार ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर, रजनेश टी.बी.सुपरवाइजर व चरणजीत धीमान, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!