आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक मोटरसाइकिल की बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल के बर्गलरी स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में और इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इसी क्रम में एएसआई कृष्ण चंद बर्गलरी स्टाफ की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर नया बस अड्डा करनाल के सामने से आरोपी *गौरव पुत्र दिलबाग सिंह और कारण पुत्र महावीर वासियान गढ़ी गुजरान थाना इंद्री* को काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल एचआर 75 बी 1602 मार्का स्प्लेंडर और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर दिनाक 22 जनवरी 2024 को शिकायतकर्ता कृष्ण वासी नौरता की मोटरसाइकिल अनाज मंडी इंद्री से चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में मोटरसाइकिल चोरी के तहत मुकदमा नंबर 57 दर्ज किया गया था।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने नाशापूर्ति और जल्दी पैसे कमाने के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी गौरव के खिलाफ पहले भी चोरी और स्नैचिंग के तीन मुकदमे दर्ज है जिनमें वह जेल में भी रह चुका है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।