योजना के तहत नगर निगम की ओर से अब तक लाभार्थियों को 14 करोड़ रुपये की राशि जारी 

करनाल  विजय काम्बोज ||   नगर निगम, प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई.) के तहत पात्र व्यक्तियों को मकान निर्माण के लिए अनुदान राशि मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसमें आशातीत सफलता भी मिल रही है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि योजना के तहत करनाल शहरी क्षेत्र में 2 हजार 134 आवेदकों ने उक्त राशि प्राप्त करने के लिए फार्म भरे थे। जांच-पड़ताल के बाद 791 आवेदक पात्र पाए गए, जिन्हें लेटर ऑफ इंटेंट यानि स्वीकृति पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि 737 व्यक्तियों द्वारा मकान निर्माण की शुरूआत करने के बाद अनुदान की 1 लाख रुपये (प्रति व्यक्ति) की पहली किस्त जारी की गई। इसके बाद निर्माण को आगे बढ़ाने के दौरान 629 व्यक्तियों को 1 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी की गई और इसके बाद 476 व्यक्तियों को मकान निर्माण पूरा करने पर 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त भी जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार नया मकान बनाने के लिए अढ़ाई लाख रुपये और मकान की एन्हांसमेंट यानि वृद्घि के लिए डेढ लाख रुपये अनुदान देती है। अनुदान प्राप्त करने की पात्रता की जानकारी देते उन्होंने बताया कि आवेदक के पास अपना कच्चा मकान या प्लॉट होना चाहिए, पक्का मकान न हो। पूरे भारत में मकान निर्माण के लिए पहले से किसी प्रकार का ऋण न लिया गया हो। जिस जगह पर मकान बनाया जाना प्रस्तावित है, वह नगर निगम का अधिकृत क्षेत्र होना चाहिए। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर और आय की पात्रता में आवेदक आर्थिक रुप ये कमजोर वर्ग का होना चाहिए।
अतिरिक्त आयुक्त ने ऐसे सभी लाभार्थी जिन्होंने अपने मकान निर्माण पूरे नहीं किए हैं, उनसे अपील करते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द अपना मकान निर्माण पूरा कर लें और उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्लेट भी लगाएं। इसके बाद ही उन्हें तीसरी व अंतिम किस्त जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को मोटीवेट करने के लिए टीम के सदस्य समय-समय पर फील्ड विजिट भी करते रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत अब तक करनाल शहरी क्षेत्र में करीब 14 करोड़ रुपये की राशि मकान निर्माण अनुदान के रुप में जारी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!