प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली प्रभात फेरी

38

बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड) आज उपमंडल बराड़ा के ग्राम अधोया में प्रभु श्रीराम जी की अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूर्व गाँव में प्रभु श्रीराम जी की प्रभात फेरी निकाली गई। सूर्योदय से पहले ग्राम अधोया के खाटू श्याम मंदिर में सभी राम भक्त एकत्रित हुए जहाँ पर अयोध्या से आए हुए पुजित अक्षत कलश रखे हुए थे तत्पश्चात कलश को नमन कर एक सुंदर फूलों से सुसज्जित पालकी में श्री राम चंद्र जी का चित्र रखकर पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण व शंखनाद करके परिक्रमा शुरू की गई। पालकी के आगे आगे गाँव की भारी संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्ग, युवा शक्ति व बच्चे श्रीराम नाम का जय घोष करते हुए चले। राम नाम की धुन पर सभी नाचते गाते हुए ऐसे झूम रहे थे कि अधोया गाँव अधोया न रहकर वास्तव में अयोध्या नगरी बन गई हो।श्री राम जी की प्रभात फेरी में सभी लोगों ने हाथों में राम नाम का झंडा व गले में राम नाम का पटका डालकर अपने प्रभु श्रीराम का सिमरन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी का रास्ते में ग्रामवासियों ने फूलों की बारिश व आतिशबाजी से भी जगह जगह स्वागत किया। विवेकानंद आश्रम में पहुंचने पर यात्रा का चाय का प्रसाद देकर स्वागत किया गया। गुरु घर पहुंचने पर गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा अरदास करवाकर श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अरदास की। सभी ग्रामवासियों में अपने प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक अलग ही उत्साह था। इस अवसर पर मुकेश गर्ग, आशीष कुमार गर्ग, घनश्याम शर्मा, राजीव सिंगला, अनिल अहलावदी, रविंद्र शर्मा, सुदेश बिन्दल, दलिप सिंह, हरपाल सिंह, सुशील शर्मा, नरेश बिन्दल, संजीव गर्ग, सुरेन्द्र सिंह, जरनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, भोला राणा, करण राणा, मन्नी शर्मा,मानित,जतिन शर्मा,हरी राम वर्मा,यशपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, नीलम रानी, ममता, प्रतिमा देवी, संगीता मंगला, साक्षी, रजनी देवी, सोनिया सिंगला सहित काफी संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्ग व नौजवान व बच्चे शामिल रहे।