आरोपियों के कब्जे से 11 किलोग्राम चूरा पोस्त किया बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करो पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया हुआ है। इंचार्ज निरीक्षक मंदीप सिंह स्पेशल स्टाफ असंध के नेतृत्व में सिपाही दिनेश, मलुक सिंह टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी *हरप्रीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र जोगा सिंह वासी सदो माजरा, सरहिंद पंजाब और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र रंजीत सिंह वासी नचीतर टीचर कॉलोनी नजदीक भुना चौंक मोगा पंजाब* को उचाना करनाल से ट्रक के साथ जाते हुए काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ट्रक से सफेद रंग के कट्टे में 11 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 और 25 के तहत मुकदमा नंबर 52 दर्ज किया गया।
मामले में एसआई कुलदीप की अध्यक्षता में आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपी ट्रक चलाते है और यह चूरा पोस्त बिहार झारखंड बॉर्डर से लेकर आए थे। जिसका यह सेवन भी करते है और चलते फिरते नशा करने वालो को भी बेचते है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर सात दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और जिस व्यक्ति से चूरा पोस्त खरीद कर लाई गई है उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।