22 जनवरी को लाडवा में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति करेगी भव्य कार्यक्रम

शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
लाडवा 19 जनवरी (नरेश गर्ग): शुक्रवार सांय लाडवा अनाजमंडी धर्मशाला में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति की एक बैठक की गई। जिसमें  22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया गया।
समिति के सेवक प्रवेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि जो 22 जनवरी को अयोध्या में जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जा रहा है, भारत एवं विश्व के अनेक देशों में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। भारत में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि भारत के हर शहर-गांव में सभी हिंदू ,सिख, जैन, बौद्ध ,मुस्लिम अपने-अपने स्तर पर इस कार्यक्रम को और भी भव्य एवं यादगार बना रहे हैं, इसी कड़ी में लाडवा की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बैनर पर सुनील गर्ग की अध्यक्षता में करने जा रही है। इसमें नगर में बैनर होल्डिंग लगाकर कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। वहीं नगर के सभी बाजारों को लड़ियों एवं झंडो से सजाया जा रहा है। लाडवा के प्रत्येक मंदिर में पूजा अर्चना, रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे 21 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। वहीं नगर में एक भव्य शोभायात्रा की शुरुआत दोपहर 3 बजे मुख्यतिथि प्रदीप गर्ग डायरेक्टर जी. आर. एम. फूड्स  लाडवा द्वारा ध्वज दिखाकर, हनुमान मंदिर लाडवा से शुरू की जाएगी। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वागत एवं जलपान के कार्यक्रम रहेंगे। वहीं शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण लव कुश द्वारा रामायण का गान, भगवान वाल्मीकि झाँकी, राम लक्ष्मण सीता हनुमान की झांकी, शबरी और राम की झांकी विशेष रूप से देखने योग्य होगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आए महाराष्ट्र बैंड एवं राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा शोभायात्रा में प्रदर्शन किया जाएगा। वही शिवाला राम कुंडी पर शोभायात्रा का स्वागत, महा आरती, मुख्यतिथि विजेंद्र गोयल द्वारा की जाएगी। वहीं पर भव्य आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी। वहीं मौके पर अरविंद सिंघल, चन्नी शर्मा, सुनील भट्ट आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाए
वहीं श्री अग्रवाल सभा लाडवा, श्री खाटू श्याम मित्र मंडल , वामन द्वादशी मेला समिति , रोटरी क्लब , भारत विकास परिषद ,सनातन धर्म महावीर दल , जय भारत कला मंच, पैराडाइज यूथ एसोसिएशन ,सरस्वती सत्संग सभा, ब्राह्मण सभा, पंजाबी सभा ,खाटू श्याम धाम मंदिर, वाल्मीकि सभा, रविदास सभा एवं सिंह सभा विशेष रूप से सहयोगी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!