लाडवा, 19 जनवरी(नरेश गर्ग): लाडवा-इन्द्री मार्ग पर स्थित माता काली देवी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता डा. गणेश दत्त की अगुवाई में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर की सफाई की।
भाजपा नेता डा. गणेश दत्त ने कहा कि 500 साल के बाद ऐसा सौभाग्य आ रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की स्थापना हो रही है। जिसको लेकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में शुक्रवार को माता काली मंदिर में जाकर मंदिर की पूरी साफ सफाई की। इसके साथ-साथ श्री चैतराय भगवान व गुरु रविदास मंदिर में भी जाकर मंदिर की साफ-सफाई की। उन्होंने कहा कि हमें 22 जनवरी का दिन एक महा दीपावली के रूप में मनाना चाहिए और हम सभी को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। मौके पर सचिन शर्मा, पार्थ शर्मा, गौतम, सुरेश सैनी, रामस्वरूप आदि मौजूद थे।