पांच दिवसीय दैनिक कौशल विकास शिविर का आयोजन

57

इन्द्री विजय कांबोज।।नन्हेड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में एबीआरसी रजत शर्मा की देखरेख तथा किरण भाटिया की अध्यक्षता में बच्चों के लिएपांच दिवसीय दैनिक कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में हेल्थ काउंसलर
सम्राट सिंह काम्बोज , डाक विभाग, वोकेशनल टीचर वीना , होम साइंन्स, आर्ट एंड क्राफ्ट उमा पांचाल , प्रगतिशील किसान अनिल दाताना, आंगनवाड़ी वर्कर,उषा काम्बोज ने बच्चों जीवन में हर रोज काम आने वाले कौशलों के बारे में जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनाने के गुणों का विकास किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर सरपंच शशि कुमार काम्बोज ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में कौशलों के बिना मनुष्य विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कौशल से कुशलता प्राप्त होती है और कुशलता से तरक्की के रास्ते खुलते हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास जितने ज्यादा हुनर होंगे उस व्यक्ति को समाज में ज्यादा मान सम्मान और काम मिलेगा।
पंजाबी शिक्षिका जसविंदर कौर व पीटीआई संजीव काम्बोज ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल के मुखिया महिंदर कुमार, पंचायत सहयोगी नीतू सिंह,एसएमसी प्रधान डिम्पल, माली सुदर्शन सिंह लाल भी उपस्थित रहे।