प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाओं से हर क्षेत्र में तेजी से हो रहा है विकास -राम कुमार कश्यप

41
इन्द्री विजय कांबोज ।। विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए ग्रामीणों की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाओं और सभी क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्यों ने सबसे गरीब लोगोंं का जीवन बदल दिया है। यह शब्द विधायक रामकुमार कश्यप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत गांव कुंजपुरा व कलसौरा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आम आदमी को स्थायी आय और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सशक्त और सक्षम बनाया है। उन्होंने ने बताया कि देश व प्रदेश की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता के जीवन में बदलाव कर उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। आज देश व प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों को समान रूप से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 20 हजार रुपये व प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख 80 हजार रुपये है, उन सभी परिवारों के गरीबी रेखा से नीचे कार्ड बनाए गए हैं और सरकार की ओर से ऐसे परिवारों के प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। इससे केन्द्र सरकार के तहत देश में 80 करोड़ तथा हरियाणा प्रदेश में 27 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत देश में 10 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क प्रदान किए जा चुके हैं।
विधायक ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 20 हजार रुपये से कम है, उन परिवारों के प्रत्येक सदस्य का केन्द्र सरकार की ओर से  आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये का इलाज मुफ्त किया जाता है और इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश की चिरायु योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये है, उन परिवारों के सदस्यों को भी सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक इलाज करवाने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति और विरासत बड़ी समृद्ध है। हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और वह दिन अब दूर नहीं जब हम पूर्ण से विकसित होगें।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ऑनलाइन लोगों के साथ जनसंवाद भी किया और लोगों के साथ अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन लोगों को नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और इससे  गरीबों के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर बनकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बन सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें धरती माता को बचाना है और स्वयं स्वस्थ रहने के साथ-साथ दूसरों को भी स्वस्थ रखना है तो हमें प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा। इस प्रकार उन्होंने देश के अन्य हिस्सों से जुड़े लोगों के साथ जनसंवाद किया।
इन्द्री विधानसभा के गांव मुसेपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मपाल शाडिल्य ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का विशेष रूप से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए विकास कार्यों को बढ़ावा देना और महिलाओं, किसानों और युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने  उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को हमको मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने भारत को वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों में शुमार करने की लोगों को शपथ भी दिलाई।
विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में मेरी कहानी, मेरी जुबानी आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने बारे बताया और केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर लाल सरकार का धन्यवाद किया। इसी प्रकार उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मौके पर ही नि:शुल्क गैस कनेक्शन सामान सहित वितरित किए गए। इसके अलावा बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि कार्ड बनाए गए तथा परिवार पहचान पत्र आदि भी संबंधित अन्य समस्याओं का भी मौके पर निवारण किया गया।
इस मौके पर कुंजपुरा की बीडीपीओ आस्था गर्ग, एसइपीओ बलकार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित खेडा, मोहन सैनी, राज सिंह गोदारा, मोहित राणा, निशांत पाहवा, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन इलम सिंह, ब्लाक समिति इन्द्री की चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया, गांव मुसेपुर के सरपंच जनप्रतिनिधि सुखबीर सिंह, कुंजपुरा की सरपंच सुमन देवी,कमलजीत सिंह मढान, कलसौरा सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, राजपाल कश्यप, ब्लाक समिति सदस्य सुरेन्द्र कुमार, श्याम लाल सहित भाजपा नेतागण, सरकारी विभागों के अधिकारीगण व गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।