अच्छा वक्ता श्रोता को अपनी बात मनवाने के लिए बाध्य कर सकता है-श्रुति सहायक प्रोफेसर

59

महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इंटरव्यू की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई
इन्द्री विजय कांबोज।। रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में इंपरोटैंस आफ इंटरपसर्नल कम्यूनिकेशन एट वर्कप्लेस एंड इंटरव्यूईंग स्किलस विषय पर विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डॉ श्रुति सहायक प्रोफेसर इंग्लिश,जीसीडब्लयू बस्ताडा घरोंडा़ ने मुख्य वक्ता के रूप मे शिरकत की। डा.ममता ने डा. श्रुति के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक उपलब्धियां के बारे में बताया। डा.श्रुति ने छात्रों को आपसी बातचीत और कार्यस्थल पर होने वाली संचार के बारे में बताया। उन्होंने बच्चो को समझाया कि वर्बल एंव नान वर्बल कम्यूनिकेशन होना कितना आवश्यक है। उन्होंने संचार के थ्यूरिज के बारे में भी बताया तथा समझाया कि इंटरव्यू के लिए वो कैसे अपने आप को हर समय तैयार कर सकते है। छात्रों को बात करते समय सयंम बरतने तथा अपनी इमोशन को संभाल कर रखने की बात कही। उन्होंने अपने वक्तव्य में इंटरव्यू स्किल्स के बारे में बात की और यह बताया कि कैसे हम अपने इंटरव्यू को अपने हिसाब से बना सकते हैं , क्योंकि इंटरव्यू में सबसे पहले हमें अपने बारे में ही बताना होता है और हम इनमें वह सारी बातें रख सकते हैं जिनको हम चाहते हैं कि वह हमारे इंटरव्यू को एक दिशा दें। हम अपने इंटरव्यू को अपने हिसाब से दिशा दे सकते हैं। डॉ श्रुति ने वक्तव्य में गीता, पुराण एवं हमारे महाकाव्य के अनेकों उदाहरण प्रस्तुत किए ओर बताया कि एक अच्छा वक्ता किस हिसाब से श्रोता को अपनी बात मनवाने के लिए बाध्य कर सकता है, एक अच्छा वक्ता किसी भी स्थिति को अपने हिसाब से बना सकता है। यह एक बहुत ही क्रियाशील एवं रुचिकर वक्तव्य रहा। इस उपलक्ष्य में प्रिंसिपल डा.विकास अत्री ने प्लेसमेंट सेल के सदस्यों को बधाई दी बच्चों को ऐसे लेक्चर से प्रेरणा लेने को कहा। इस कार्यकर्म मे मंच का संचालन डा.दीपा शर्मा ने किया। डॉ बालऋषि ने वक्तव्य की समीक्षा की और डा.सतीश कुमार भारद्वाज ने कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के उपस्थित विद्यार्थियों एवं सभी सभागणों का धन्यवाद किया। स कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डासुरेश कुमार के साथ प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य व डा.वंदना, डा.सविता, डा.ममता, डा. सुमित, डा.रणवीर सिंह ,डा.सुमन, डा.सतीश भारद्वाज,ड़ा.बालऋषि व डा.श्री भगवान् भारद्वाज मौजूद रहे।