पांच दिवसीय टेराकोटा ज्वैलरी मेकिंग एवं लिप्पन आर्ट कार्यशाला के तीसरे दिन 62 छात्राओं ने भाग लिया

19

इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में महिला प्रकोष्ठ द्वारा संचालित पांच दिवसीय टेराकोटा ज्वैलरी मेकिंग एवं लिप्पन आर्ट कार्यशाला के तीसरे दिन 62 छात्राओं ने भाग लिया। महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डॉक्टर मीनाक्षी ने प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और उनकी गति और रुचियों के आधार पर कार्यक्रम को समायोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। आर्ट एक्सपर्ट श्रीमती अल्का जैन ने गहने के घटकों के लिए मिट्टी के मॉडलिंग का हैंड्स-ऑन अभ्यास कराया तथा लिपेन आर्ट के लिए विभिन्न रेखा और पैटर्न की जानकारी पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों डॉक्टर ममता, डॉक्टर सविता, सुश्री वंदना सैनी का सार्थक सहयोग रहा।