जन्म दिवस पर पौधा लगा कर प्राकृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाए – हेमलता

20

बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अधोया में सात दिवसीय ‘राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) शिविर में प्रतिदिन विभिन्न विभागों और विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया जा रहा है | इसी शृंखला में आज मुख्य अतिथि के रुप मे सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) की जिला कोऑर्डिनेटर हेमलता और एडवोकेट संजीव राणा ने शिरकत की | हेमलता ने ट्रस्ट की स्वस्थ भारत स्वास्थ्य समुदाय मोहिम के तहत प्राकृतिक सौंदर्य और वातावरण को स्वच्छ बनाने और बच्चों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए अपने जन्म दिवस पर विद्यालय में पौधारोपण किया और सभी से अपील की कि सभी अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण करे और जब भी किसी को उपहार देना हो तो पौधा उपहार में दें |
स्वयंसेवकों को संबोधित करते उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रो के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। इसके उद्देश्यों में बिना किसी इच्छा के दूसरों की सहायता करना, लोगों के साथ मिलकर कार्य करना, समुदाय के कमजोर वर्ग की सेवा करना, राष्ट्रीय आपदाओं के समय सेवा के लिए अपने आपको तैयार करना है |
इस अवसर पर उन्होंने सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) की सह-प्रायोजक डाबर इंडिया की तरफ से बच्चों को मैजिक कलर, पेन और जूस उपहार स्वरूप वितरित किये |
प्रधानाचार्य राजेश पराशर, एनएसएस प्रभारी डॉक्टर बलवंत सिंह और कंप्यूटर अध्यापक पवन पराशर ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधे उपहार स्वरूप देकर उनका धन्यवाद किया | इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुरिंदर कुमार, कप्तान सिंह, कुलदीप सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |