लाडवा विजय कांबोज ।। नव वर्ष के उपलक्ष में महावीर सेवा समिति खेड़ा मंदिर वार्ड नंबर 3 लाडवा में विशाल भंडारे का आयोजन करके शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की गई। खेड़े महाराज जी का भोग लगा के लंगर का प्रसाद साध संगत में वितरित किया गया। समिति के प्रधान महेंद्र पाल ने बताया कि समिति की तरफ से हर वर्ष नववर्ष के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, इस बार भी शहर की सुख समृद्धि के लिए खेड़े महाराज की पूजा आराधना करके भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपेंद्र सिंह डिक्कू, अजय सिंगला, गीता आनंद, अनिल आनंद, अमित कुमार, बिट्टू मेहता, राजेंद्र अरोड़ा, रॉकी, बिंदु आदि मौजूद रहें।