स्कूली छात्रों को बुनियाद, सुपर-100 की प्रक्रिया, सुविधाऐं बताकर प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया

40

बराड़ा 27 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड)
कस्बा के मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आज शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वाधान में विकल्प फाउंडेशन के सौजन्य से एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें विजेंद्र सिंह एसडीएम बराड़ा मुख्य अतिथि तथा सुरेश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने स्कुली छात्रों को विभिन्न कक्षा वर्ग के अनुसार बुनियाद तथा उच्च कक्षा के छात्रों को सुपर -100 प्रतियोगिताऔं की दस्तावेजी प्रक्रिया, पंजीकरण ,आवेदन, भोजन, आवास ,फीस तथा कोचिंग आदि की ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से अवगत करवाया गय वक्ताओं ने बच्चों को बताया कि मेधावी स्कूली छात्रों को इस कार्यक्रम में भागीदार बनाकर स्थानीय व खंड स्तर पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा, अभिंयात्रिकी तथा अन्य विविध विधाओं की कोचिंग तथा अनुभव एवं प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें व्यावसायिक विकल्पों के चयन तथा अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। छात्रों को इससे आर्थिक सहायता, आवास ,ज्ञान ,तकनीकी ज्ञान स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होने से प्रतिभा निखारने हेतु मार्गदर्शन निशुल्क प्राप्त होता है, जिससे निर्धन मेधावी व विशेष कर ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होता है। वर्ष 2018 से प्रारंभ की गई इस परियोजना से अब तक 5500 विद्यार्थी शिक्षित, प्रशिक्षित होकर विभिन्न आई.आई .टी.व एमबीबीएस आदि विधाओं में सफल हो चुके हैं। आयोजकों ने छात्रों को विभाग की समय सारणी के निर्धारित समय अनुसार पंजीकरण करवाने व मिशन एवं संकल्पना के सुनहरी अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन रामप्रसाद एवं सुमन देवी द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य राजवीर सिंह, राकेश सिंह ,विकल्प फाउंडेशन ऑपरेशन हेड, मोनिका बी.आर.सी, समन्वयक कपिल जैन, कुलदीप, मंजू बाला, शीतल, हरप्रीत सहित खंड स्तरीय सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं भारी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।