भौतिक सफलता के साथ साथ अच्छा इंसान बनना बेहद ज़रूरी-प्रीतपाल सिंह पन्नु

23

इन्द्री विजय कांबोज।। द यमुना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलसौरा के विद्यार्थियों ने आज जीवन पथ पर ज़िम्मेदारी के साथ आगे बड़ने के लिए आवश्यक गुणों व सफलता के व्यावहारिक पक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त की और सफल व ज़िम्मेदार नागरिक बनने का प्रण लिया। नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) की और से चल रहे बहूआयामी अभियान देश की बात के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने उन्हें यह सारगर्भित जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पन्नु ने कहा कि एक ज़िम्मेदार नागरिक कभी भी देश को संपत्ति को नुक़सान नहीं पहुँचाता क्योंकि उसे आभास रहता है कि इस देश को आज़ाद करवाने में उसके बड़े बुजुर्गों की क़ुर्बानियाँ शामिल हैं व इसके विकास में उसके पूर्वर्जों द्वारा टैक्स का पैसा लगा हुआ है, देश की संपत्ति उनकी ही है, यह मालिकाना एहसास ही किसी को एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। जब कोई ज़िम्मेदार नागरिक बनता है तो वो ही ज़िम्मेदार बेटी बेटा, पति पत्नी व ज़िम्मेदार अभिभावक बनता है। आज बहुत से सफल व्यक्ति जिनमे बड़े व्यवसायी व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं, जिम्मेदारी का एहसास न होने के कारण अपने माँ बाप को वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं। इसलिए भौतिक सफलता के साथ साथ अच्छा इंसान बनना बेहद ज़रूरी है। प्रीतपाल पन्नु ने विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व की ताक़त, कमज़ोरियों को पहचान कर अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी व साथ ही जीवन के अवसरों व लक्ष्य प्राप्ति के समक्ष आने वाली मुसीबतों को समय रहते पहचान कर उनका पहले ही हल निकालने की आवश्यकता पर बल दिया। जीवन में एक लक्ष्य प्राप्त न होने पर जीवन कभी समाप्त नहीं होता बल्कि उस एक असफलता से मिला अनुभव दूसरे लक्ष्य की प्राप्ति में सहायता करता है, इस एहसास की कमी ही विद्यार्थियों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में असफलताओं को चुनौती मानकर अगले प्रयास को सफल बनाने की सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया।

यमुना पब्लिक स्कूल के चेयरमेन रणबीर गोयत ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की सोच के साथ शुरू किए गए देश की बात अभियान को राष्ट्र व समाज हित में बताते हुए सभी से आज बताई गई बातों को आत्मसात करने की सलाह दी। मंच संचालन करते हुए निफा के आजीवन सदस्य सूरिंदर दत्त शास्त्री ने सभी विद्यार्थियों को देश, समाज व परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छे से समझ कर ख़ुशी से निभाने की सलाह दी। निफा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व उन्हें अपने माँ बाप व अध्यापकों का सम्मान करने के लिए कहा। जेनेसिस क्लासेज़ के संस्थान प्रथम की काउन्सलर मोनिका शर्मा व कानन इंटरनेशनल से दलेर सिंह ने बाहरवीं कक्षा के बाद उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी व भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नए सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज के संयुक्त टेस्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल रवि कुमार, निफा के इंद्री प्रधान शिव शर्मा, पूर्व प्रधान जगतार सिंह सहित स्कूल के अध्यापक व स्टाफ़ मौजूद रहा। इस अवसर पर विद्यालय में निफा द्वारा आयोजित मेरे सपनों का भारत विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जूनियर विंग में प्रथम स्थान पर रुद्राक्ष, दूसरे स्थान पर कशिश, तीसरे स्थान पर कृतिका रही जबकि सीनियर विंग में पहले स्थान पर भावना, दूसरे स्थान पर पलक व तीसरे स्थान पर दृष्टि रही।