शाहाबाद : विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा रविवार को गांव रत्नगढ़ में पहुंची। यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने शिरकत करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जाएगा। इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा वरदान साबित होगी। इस यात्रा से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। इस जनसंवाद यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। कृष्ण बेदी ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए योजनाओं का 100 फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों की जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। कृष्ण बेदी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एल.ई.डी. युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया और विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। उन्होंने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर मुलखराज गुम्बर, तिलकराज अग्रवाल, जसबीर हांडा, देसराज कश्यप, राहुल गुलिया, रामचंद्र, विकास शर्मा, यशमग, अनूप विक्की सहित ग्रामीण मौजूद थे।