एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने चरस और स्मैक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

12

आरोपी के कब्जे से 1 किलो 844 ग्राम चरस और 7 ग्राम 14 मिलीग्राम स्मैक की गई बरामद

करनाल विजय काम्बोज||  जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी क्रम में इंचार्ज नारकोटिक सेल करनाल एसआई रमेश चंद की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *हरजिंद्र सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी गुरुनानकपुरा करनाल* को गुरुनंकपुरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरजिंद्र के कब्जे से 7 ग्राम 14 मिलीग्राम स्मैक व 1 किलो 844 ग्राम चरस बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी हरजिंद्र के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 21 के तहत मुकदमा नंबर 448 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में एसआई रोहतास एंटी नारकोटिक सेल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी हरजिंद्र से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी नशा सेवन करने और बेचने का आदी है। और आरोपी यह नशीला पदार्थ उत्तरप्रदेश के शामली जिला से लेकर आया था। जिसको इसे चलते फिरते नशा करने वालो को बेचना था। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस व्यक्ति से आरोपी हरजिंद्र यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया था उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।