शाहाबाद मारकंडा, 01 दिसम्बर (सुरजीत शिवालिक): आर्य कन्या महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट्स, रेड रिबन क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा. सतवन्त कौर, स्त्री रोग विभागाध्यक्षा, आदेश मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसरस डा. पूनम सिवाच एवं डा. हेमा सुखीजा ने बताया कि एड्स जागरूकता के माध्यम से समाज में जानकारी फैलाना और सही कदम उठाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इससे समाज में एड्स से बचाव हो सकता है और लोगों का इस समस्या के प्रति सही दृष्टिकोण मिल सकता है। तत्पश्चात् मुख्य वक्ता ने एड्स जागरूकता के महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एड्स एक प्रकार का वायरस है जो हमारे शरीर के प्रतिरक्षा तंतुओं को कमजोर करता है। यह एक गम्भीर रोग है जिससे बचाव और जागरूकता अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। एड्स का प्रसार मुख्यत: सम्बन्धों के माध्यम से होता है जैसे कि असुरक्षित सेक्स, संचित रक्त या नशीला सांझेदारी आदि। अन्त में उन्होंने बताया कि समझदारी, जागरूकता और सहयोग के साथ ही हम एड्स के खिलाफ लड़ सकते हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर इस महत्त्वपूर्ण कार्य में योगदान करना चाहिए ताकि हम समृद्ध और स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इस जागरूकता कार्यक्रम में एनएसएस, रेड रिबन क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की छात्राएँ एवं प्राध्यापिकाएँ संतोष, डा. सोनिया मलिक, दामिनी, दीक्षा उपस्थित रहीं।