आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा स्टार्टर, ट्यूबवेल मोटर और पांच हजार नगद रुपए किए गए बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना असंध की टीम द्वारा दो अलग-अलग चोरी के मामलो में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में मुख्य सिपाही किताब सिंह थाना असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *किस्मत पुत्र बलवान सिंह वासी रिसालवा* को सलवान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा सुअर को बेचने पर प्राप्त हुई पांच हजार नगद राशि बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया की आरोपी किस्मत ने शिकायतकर्ता सुरेश वासी सलवान के घर में घुसकर दिनाक 19 नवंबर को सुअर चोरी किया था। चोरी के बाद आरोपी किस्मत ने सुअर को बेच दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना असंध में मुकदमा नंबर 926 दर्ज किया गया था।
दूसरे मामले में मुख्य सिपाही राजिंद्र थाना असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *गुरदीप पुत्र राममेहर वासी वार्ड नंबर 7, रामनगर कॉलोनी असंध* को नजदीक श्री राम हॉस्पिटल सलवान रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा स्टार्टर, ट्यूबवेल मोटर और तार बरामद की गई। मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया की आरोपी गुरदीप ने शिकायतकर्ता भूपेंद्र वासी वार्ड नंबर 08 के घर में घुसकर स्टार्टर, ट्यूबवेल मोटर, तार आदि चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना असंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 947 दर्ज किया गया था। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी पहले भी चोरी की एक वारदात को अंजाम दे चुका है। दोनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।