विधानसभा चुनाव के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, जिनमें दो कवरिंग व एक आजाद उम्मीदवार शामिल।
नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 13 सितम्बर को होगी जबकि 16 सितम्बर को प्रत्याशी नाम वापिस ले सकते हैं।
इन्द्री विजय काम्बोज || इन्द्री के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। इनमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार व कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर उनकी पुत्री अपूर्वा काम्बोज, इनेलो व बसपा के संयुक्त उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार, जेजेपी व आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह, आम आदमी के उम्मीदवार हवा सिंह व कवरिंग उम्मीदवार के रूप में उनकी पत्नी सुनीता तथा आजाद उम्मीदवार के रूप में मीनू पत्नी प्रवीन कुमार ने अपना नामांकन पत्र भरा है।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र इन्द्री में कुल 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरा गया। जिनमें दो कवरिंग उम्मीदवार व एक आजाद उम्मीदवार है। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच-पडताल की जाएगी,16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 16 सितंबर को केवल आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।