6 साल बीत जाने के बाद भी लाडवा के अम्बेडकर चौंक पर लगी लाल बत्तियां फांक रही धूल

अनदेखी: नगरपालिका द्वारा लगवाई गई लाल बत्तियां नहीं आ रही किसी के काम
सबसे व्यस्तम अम्बेडकर चौक पर पूरा-पूरा दिन बनी रहती है जाम की स्थिति
लाडवा, 21 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के सबसे व्यस्तम चौंक बाबा साहिब डा. भीमराव अम्बेडकर चौक पर नपा प्रशासन द्वारा लगवाई गई लाल बत्ती केवल धूल फाकने का काम कर रही है ना कि लोगों की सुविधा के लिए कारगर साबित हो रही है। लाडवा में उस समय कार्यरत एसडीएम कंवर सिंह द्वारा 15 अगस्त 2018 के दिन इस अंबेडकर चौक पर लगी लाल बतियों का शुभारंभ किया गया था। जब कि आज तक वह ठीक ढंग से चली ही नहीं। जिसके कारण सबसे व्यस्ततम चौक पर पूरा-पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और चौंक के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है। कई बार तो जाम के कारण दुर्घटना होने का भी भय बना रहता है।
शहरवासी योगेन्द्र कुमार, पवन कुमार, गुलशन कुमार, संजय कुमार, आशीष फौजदार, बलदेव राठी, पवन बंसल, धर्मपाल, गौरव, शुभम, अमित, प्रदीप आदि का कहना है कि नपा प्रशासन द्वारा लाखों रुपए लगाकर शहर के अंबेडकर चौक पर लोगों की सुविधाओं के लिए नपा द्वारा लाल बत्तिया तो लगवा दी गई थी। परंतु उनका शहर के लोगों को कोई लाभ अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2018 को इन लाल बतियों का शुभारंभ तो किया गया था लगभग 6 साल से भी अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक यह लाल बत्तियें केवल एक या दो बार ही चली है सारा-सारा दिन शहर के अंबेडकर चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है और यह लाल बत्तियां किसी भी प्रकार से लोगों की सुविधा के लिए काम नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि इन लाल बतियों को चलाना ही नहीं था तो नपा प्रशासन को सरकार के पैसे खराब नहीं करने चाहिए थे और यह न केवल धूल फांक रही है। बल्कि सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है।

बाबा साहेब की प्रतिमा को छुपाने के लिए लगाई गई है बत्तियां: सभा प्रधान
लाडवा की श्री अम्बेडकर सभा के प्रधान रतनलाल बनवाल ने कहा कि नपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब के चौंक पर केवल लाल बत्तियों से बाबा साहेब की प्रतिमा को छुपाने का काम किया गया है न कि लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी चौंक पर इतनी नजदीक-नजदीक लाल बत्तियें नहीं लगाई जाती उनमें एक उचित दूरी रखी जाती है। उन्होंने सरकार व नपा प्रशासन से पिछले काफी लंबे समय से चौंक पर लगी न काम आने वाली लाल बत्तियों को हटाने की मांग की है।

नपा द्वारा लाइटों को लगवाकर सौंपा गया था पुलिस प्रशासन को: नपा प्रधान
नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना ने कहा कि नपा द्वारा इन लाइटों को लगवाकर पुलिस को सौंप दिया गया था अब उनको जलवाना या बंद रखना स्थानीय पुलिस का काम है ना कि नपा का। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस चाहे तो लाइट को चालू करवाया जा सकता है। क्योंकि यह चालू हालत में है न कि खराब है।

लाइटें चलाने से लग जाता है जाम: थाना प्रभारी
लाडवा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि चौंक पर जाम लग जाने के कारण लाइटों को नहीं चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौंक के चारों ओर जगह की कमी है और बड़े ट्राले आदि सही प्रकार से मुड नहीं सकते। इसी कारण से चौंक पर लगी लाल बत्तियों को नहीं चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!