इन्द्री विजय कांबोज।।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लाक इन्द्री की टीम ने रोहतक में 4 फरवरी को होने वाली आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर दौरा किया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक सचिव व जिला कैशियर रिषीपाल,सतपाल सैनी,नरेश मैहला, जसमीत सिंह ने की और जीएसएसए ब्याना , जीएसएसएस डबकौली, जीएचएस बदरपुर,जीएसएसएस कलसौरा, जीएमएस इस्लाम नगर व जीएमएस राजेपुर के स्कूलों का दौरा किया। कर्मचारी नेताओं ने रैली के साथ -साथ 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल व 11 फरवरी को जींद में होने वाली पुरानी पेंशन बहाली की रैली के लिए भी अवगत कराया। नेताओं ने कहा कि इन रैलियों और हड़ताल के माध्यम से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार को संकेत देना चाहता है कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सरकार को कर्मचारियों की अनदेखी करना महंगा पड़ सकता है। कर्मचारियों की मुख्य मांगे रेगुलराइजेशन की पालिसी बनाना, पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण को नीतियों को रद्द करना,कौशल रोजग़ार निगम को रद्द करना, खाली पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरना इत्यादि है।