नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार मुलाना(अशोक राणा मुलाना) थाना मुलाना में दर्ज 208 नशीले कैप्सूलज़ के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना अम्बाला के पुलिस ने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदशन एवम निर्देशों की पालना में अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना क्षेत्र गावँ मुलाना पुल के नीचे से नशा तस्करी के मामले में 15 मई 2024 को अम्बाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी घनश्याम निवासी गाँव मझारी थाना बेहट जिला सहारनपुर उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया। इस मामले में पहले गिरफ्तार दो आरोपी शिव कुमार उर्फ मिता व यशपाल उर्फ यशु ने दौराने पूछताछ बतलाया कि घनश्याम भी इस मामलें में संलिप्त है। 13 मई 2024 को थाना मुलाना के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशीले कैप्सूल़ज की तस्करी का अपराधिक कार्य करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र गावँ मुलाना पुल के नीचे नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपियों की विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उनसे 208 नशीले कैप्सूलज बरामद हुए। आरोपियों की पहचान शिव कुमार उर्फ मिता व यशपाल उर्फ यशु निवासी गाँव मुलाना थाना मुलाना जिला अम्बाला के रूप में हुई थी। जिन्हें नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज किया

मुलाना(अशोक राणा मुलाना)

थाना मुलाना में दर्ज 208 नशीले कैप्सूलज़ के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना अम्बाला के पुलिस ने की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदशन एवम निर्देशों की पालना में अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना क्षेत्र गावँ मुलाना पुल के नीचे से नशा तस्करी के मामले में 15 मई 2024 को अम्बाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी घनश्याम निवासी गाँव मझारी थाना बेहट जिला सहारनपुर उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया। इस मामले में पहले गिरफ्तार दो आरोपी शिव कुमार उर्फ मिता व यशपाल उर्फ यशु ने दौराने पूछताछ बतलाया कि घनश्याम भी इस मामलें में संलिप्त है।
13 मई 2024 को थाना मुलाना के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशीले कैप्सूल़ज की तस्करी का अपराधिक कार्य करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र गावँ मुलाना पुल के नीचे नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपियों की विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उनसे 208 नशीले कैप्सूलज बरामद हुए। आरोपियों की पहचान शिव कुमार उर्फ मिता व यशपाल उर्फ यशु निवासी गाँव मुलाना थाना मुलाना जिला अम्बाला के रूप में हुई थी। जिन्हें नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!