3 फ़रवरी को मुलाना में जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा :- वरुण चौधरी।

16

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
3 फरवरी दिन शनिवार दशहरा ग्राउंड नजदीक माता बाला सुंदरी मंदिर मुलाना में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी। सरकार के खिलाफ आयोजित इस रैली को नेताप्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ,हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान जी एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी शिरकत करेंगे। यह जानकारी मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
विधायक ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार आई है तभी से इस सरकार ने किसान,नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, मज़दूर,खिलाड़ी , सरपंचों तक को अपमानित व प्रताड़ित कर दिया है।सत्ता मिलने के बाद अहंकार में डूबी बीजेपी-जेजेपी जनता के दु:ख-दर्द को भूल चुकी है,आज हर वर्ग इस सरकार से दु:खी है। 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, किसानों की फसलों के भाव, पेंशन देने में जो हरियाणा नंबर 1 पर था और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा था, आज वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी में नंबर 1 बन गया और विकास में पिछड़ कर निचले पायदान की क्षेणी में पहुँच गया है। जहां रोजगार के अवसर थे, वहां बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। जो खेलों का हब था, वो अपराधियों की शरणस्थली बन गया। जो हरियाणा शिक्षा का केंद्र था, वो नशे का अड्डा बन गया। जो हरियाणा किसान हित, युवाहित, बुजुर्ग हित, विद्यार्थी हित में अव्वल था, वो अत्याचार, बदहाली, दंगे और असुरक्षा में नंबर वन बन गया।प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी द्वारा किये विकास कार्यो से खुश है और आज मौजूदा भाजपा सरकार से जनता नाराज है।उनकी जन विरोधी नीतियों से परेशान होकर जनता कांग्रेस की जन-हितैषी नीतियों पर मोहर लगाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है।
विधायक ने 3 फ़रवरी को दशहरा ग्राउंड मुलाना में आयोजित इस रैली में सभी क्षेत्रवासियों से साथियों सहित शामिल होकर मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति आवाज़ बुलंद करने की अपील की।