करनाल विजय कांबोज।।
थाना असंध करनाल में दिनांक 18/19.03.2024 को तीन मोटर साईकिल चोरी होने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई, जिस संबंध में थाना में मुकदमा नं0- 205 व 207 और 208 दिनांक 19.03.2024 धारा 379 भा.द.स. दर्ज किए गए।
पुलिस अधीक्षक करनाल दीपक सहारन भा.पु.से. के आदेशानुसार प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक गौरव पुनिया द्वारा पी.एस.आई. योगेश और मुख्य सिपाही राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान कई स्थानों पर नाकाबंदी की गई व गस्त की गई और आज दिनांक 22.03.2024 को मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए 04 युवकों को गिरफतार किया, जिन्होंनें तीन मोटर साईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया व पुलिस टीमों द्वारा उनके बताए गए स्थानों से तीनों मोटर साईकिल बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि वे चारों युवक नाबालिग हैं, जिसपर तुरंत उन चारों युवकों को माननीय किशोर न्यायालय के सामने पेश किया गया।