मुलाना(जयबीर राणा थंबड)
शिवालिक गुरुकुल परिसर में चल रही हरियाणा की हैंडबाल टीम जिसका चयन विदिशा मध्य प्रदेश में होने जा रहे हैंडबॉल नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है समस्त हरियाणा से लगभग 26 चयनित खिलाड़ियों के लिए शिवालिक गुरुकुल के खेल प्रबंधक अशोक आर्य जी के नेतृत्व में खेल विभाग के निर्देशानुसार गुरुकुल परिसर में छात्रों का अभ्यास एवं खेल संबंधित विभिन्न प्रकार के नए तरीके सिखाए गए हैं एवं अभ्यास कराया गया इस उपलक्ष में आज शिवालिक गुरुकुल के अध्यक्ष माननीय रवींद्र सिंह आर्य जी ने 26 खिलाड़ियों को खेलकिट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी का परिचय देने के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल में भी खिलाड़ी अव्वल स्थान प्राप्त करें एवं हरियाणा प्रांत का नाम रोशन करें इस प्रकार का शुभ आशीष प्रदान किया गया इस अवसर पर गुरुकुल की प्रबंध समिति संरक्षक श्री नायब सिंह जी ,प्रधानाचार्य विकासदीप जी ,आचार्य कृष्णदेवार्य जी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों के खेल प्रशिक्षक अंबाला से गौरव जी एवं सोनीपत से विजेंद्र जी का कुशल नेतृत्व विद्यार्थियों को प्राप्त है इस प्रकार विद्यार्थियों का आज उत्सवर्धन करके उनको नेशनल खेल के लिए प्रस्थान कराया गया यह खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में नया कीर्तिमान स्थापित करें यही इनके लिए शुभकामनाएं आशीर्वाद है।