बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)जिला बराड़ा के लघु सचिवालय के राजिस्ट्रिंग अथॉरिटी बराड़ा (HR54) में एफ (F) सीरीज की समाप्ति हो गई है तथा नई सीरीज जी(G) जो कि शुरू होने वाली है जिसके फैंसी नंबरों की नीलामी दिनांक 26/ 2/2024 को दोपहर 12:00 बजे उप मंडल अधिकारी(ना )बराड़ा की बैठक हाल में किया जाना है सुनिश्चित किया गया है अतः आमजन को सूचित किया जाता है कि जो भी सीरीज जी(G) के फैंसी नंबर लेने के इच्छुक है वह सभी उपरोक्त तिथि व समय अनुसार इस कार्यालय में आ सकते हैं।