25 जनवरी को इंद्री में होगी विशाल जनसभा- नवजोत कश्यप

30

इन्द्री विजय कांबोज।।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस संदेश यात्रा दिनांक 25 जनवरी को हल्का इंद्री में पहुंच रही है । इस मौके पर डॉ० नवजोत कश्यप ने बताया कि हल्का इंद्री के गांव सलारू, दरड, रंबा, समौरा, जनेसरों के अड्डो पर संदेश यात्रा का स्वागत किया जाएगा । उसके बाद इंद्री के दीवान पैलेस में एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा । डॉ० नवजोत कश्यप ने बताया कि कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर हल्का इंद्री की जनता पूरे जोश में है और हजारों की संख्या में लोग यात्रा में भाग लेंगे । जनसभा के बाद ढुंगरा, गुमटों और शेखपुरा होते हुए यह कांग्रेस संदेश यात्रा हल्का नीलोखेड़ी में पहुंचेगी ।