बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
भारत में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है जिसको लेकर देश और विदेशों में राम भक्त व सनातनी धर्मी बंधु अनेको कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में बराड़ा उपमंडल के गांव थंबड़ में भी श्री राम जन्मभूमि में बन रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकल जाएगी।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गांव थंबड़ में श्री राम जन्मभूमि राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सामाजिक धार्मिक संस्थाओं का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके आगे श्री राम की पालकी शोभा यात्रा में शामिल होंगी।