शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए प्रार्थना में 2 मिनट का मौन धारण

18
इंद्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए प्रार्थना में 2 मिनट का मौन धारण किया गया । विद्यालय की तरफ से सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधक रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज द्वारा इस प्रकार के पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा की गई और किस प्रकार पर्यटकों से धर्म पूछ कर उनको गोली मारी गई । यह एक निंदनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस निंदनीय कार्य के लिए सख्त कदम उठाए ।