बराड़ा, 9 फरवरी -(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल अधिकारी नागरिक बराड़ा बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि 13 फरवरी 2024 को किसानों द्वारा दिल्ली के लिए कुच करने का आहवान किया हुआ है, इस दौरान शरारती तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाकर/उक्साकर व किसानों को बहलाकर शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाडऩे व आमजन की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। जिसमें आप अपने गांव/वार्ड के आम जनों व किसानो से सम्पर्क करके उन्हें अन्य राज्यों के किसान संगठनों के बहकावे में न आकर जिला अम्बाला की शांति, कानून व्यवस्था व सम्पत्ति को खराब न करने बारे अवगत करवाएं। बैठक में उप तहसीलदार बराड़ा, उपमंडल बराड़ा के सभी नम्बरदारों, चौकीदारों ने भाग लिया।