बाबैन में स्वराज टै्रक्टर के द्वारा लगाए गए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में 110 लोगों की हुई जांच

14

बाबैन,13 दिसंबर(रवि कुमार): स्वराज टै्रक्टर की और से कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने पर बाबैन में मित्तल ट्रैडर के पास फिट फैमिली फिट टै्रक्टर के तहत सेवा मोब संस्था के द्वारा हैल्थ चैंकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप का शुभारंभ मितल ट्रेडर के मालिक संजय मित्तल व अर्पित मितल ने किया। इस कैंप में आखों की जांच, बीपी, शुगर, हीमोगलोबिन, ब्लड ग्रुप व अन्य स्वास्थ्य की जांज निशुल्क की गई। इस मौके पर मित्तल ट्रैडर के एमडी संजय मित्तल ने बताया कि बाबैन में स्वराज ट्रैक्टर की और से निशुल्क हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 110 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क चश्में वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि स्वराज टै्रक्टर की और से फिट फैमिली फिट टै्रक्टर के तहत कैंप लगाया जा रहे ताकि टै्रक्टर के साथ टै्रक्टर चालक का भी ठीक रहना अति आवश्यक जो एक बहुत की सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कैंप से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य की तरफ़  ध्यान देना चाहिए और जो यह नि शुल्क हेल्थ कैम्प लगते हैं इनमें जाकर अपने स्वास्थ्य की जाँच अवश्य करवानी चाहिए। इसम मौके पर डा. विमल कुलदीप, पिनतेश कुमार, आकाश, गुरदीप सिंह, अर्पित मित्तल, रामकुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।