बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतास राणा के कार्यालय बराड़ा में संपन्न हुआ !बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतास राणा ,संस्थापक अमरिंदर सिंह , कुलबीर राणा, सुरिन्दर कुमार,
वेश्य समाज वेल्फेयर सोसाईटी के प्रधान अमित कुमार एडवोकेट,
अमेरिका से आए गुरचरण सिंह सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया बैठक में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट द्वारा
लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बराड़ा में धूमधाम से लाला लाजपत राय वरिष्ट नागरिक भवन बराडा मे किया जाएगा लोहड़ी का पर्व कन्याओं के नाम करने का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्याओं को रोकना है तथा इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में संदेश देना है कि बेटियां बेटो से कम नहीं होती !वेश्य समाज वेल्फेयर सोसाईटी के प्रधान अमित कुमार एडवोकेट
ने बताया कि राष्ट्र जागरण मंच इससे पहले भी अनेक सामाजिक कार्य करता आया है जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना सहित अनेक कार्य शामिल हैं हर वर्ष शहीदों की याद मे कारगिल विजय दिवस ,26/11पर संस्था द्वारा कार्यक्रम किया जाता है!इस अवसर पर दिलभाग सिंह, सुरिन्दर बिल्ला,कुल राज शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!