करनाल, 4 अक्तूबर। डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में अब तक एक लाख आठ हजार 773 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। जिसमें से सरकारी खरीद एजेंसी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 74330 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 13754 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 20689 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। मंडियों से धान उठान का कार्य सरकारी खरीद एजेंसियों को समय पर करवाने के आदेश दिए गए हंै।
डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में धान की आवक के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद एजेंंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर फसलों को खरीदा जाए, किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दें। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध रखें, समय पर धान का उठान करवाया जाए तथा किसानों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय तथा साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था रखें।
फसल अवशेषों में आग न लगाकर किसान सही तरीके से करें प्रबंधन: डीसी
डीसी उत्तम सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में फानों में आग न लगाएं। इससे जहां प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसल अवशेषों में आग न लगाकर उनका सही तरीके से प्रबंधन करें।









