100 करोड़ सनातनी अब तीसरी बार मोदी का एहसान उतारने के लिए एक तरफा वोट दें: विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य

40
 विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मोदी को कलयुग में भगवान राम का अवतार बताया
करनाल  विजय कांबोज।।विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश के 100 करोड़ सनातनियों को 2024 में लोकसभा चुनावों में एक तरफा वोट देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा। शांडिल्य ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में इस कलयुग में भगवान राम का अवतार हैं जिनका जन्म ही भारत मे रामराज के लिए हुआ है। शांडिल्य ने कहा विश्व हिन्दू तख्त पूरे देश मे व घर घर जाकर लोगो से आह्वान व अपील करेगी कि मोदी को देश के 100 करोड़ सनातनी एक तरफा वोट दें जुसमे चाहे अमीर हो गरीब हों, उद्योगपति हो सबको एक लाइन में लगकर माथे पर तिलक लगा सिर पर भगवा पगड़ी बांध कर मोदी को वोट दें इससे पूरे विश्व मे भारत मजबूत होगा ।

 विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मोदी को 400 नही बल्कि 445 सीटें मिलनी चाहिए । इस बार का लोकसभा चुनाव राजनीति से प्रेरित ना हो बल्कि जो भगवान राम का भारत मोदी ने बनाया है उसके लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए आगे आएं । शांडिल्य ने कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक घर-घर जाकर मोदी की नीतियों को विश्व हिन्दू तख्त पहुंचाएगा और जो मुस्लिम समाज के लोग मोदी की नीतियों का प्रचार कर रहे है उनकी भी विश्व हिन्दू तख्त सराहना करता है और उन्हें सम्मानित करेगी ।