जेल लोक अदालत में10 मुकदमों का निपटारा, 9 मुलजिम बरी
करनाल सीमा देवी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इरम हसन ने जेल लोक अदालत में रखे गए 11 मुकदमों में से 10 मुकदमों का निपटारा किया जिनमें 9 मुलजिमों को आवश्यक शर्तों पर रिहा किया गया। सीजेएम डॉ. इरम हसन ने जेल मे रह रहे बंदियों से बातचीत कर उन्हें मुफत कानूनी सेवाओं से अवगत करवाया और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
जिला सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी को किया सम्मानित
सीेजेएम डॉ. इरम हसन ने जिला सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी को जिला के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने व लोक गीत, लोक नृत्य व सामाजिक विषयों पर नाटक के जरिए जन साधारण को जागरूक करने के लिए प्रशंसा पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 जुलाई को
सीेजेएम डॉ इरम हसन ने बताया कि आगामी 12 जुलाई को न्यायिक परिसर करनाल व सब डिवीजन इन्द्री, असंध व घरौंडा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति आपसी रजामंदी व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने लम्बित मुकदमों का निपटारा करवा सकता है, जिससे धन व समय की बचत होती है और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।