साढोरा(जयबीर राणा थंबड)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, प्रभुउपहार भवन, सैनी मुहल्ला, शाखा साढोरा में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज “स्वच्छ समाज के लिए पत्रकारों की भूमिका” विषय पर एक सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन अम्बाला कैंट से पधारे बी के शैली बहन ने किया । जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व गुरराज सिंह हुसैनी प्रधान प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन नारायणगढ़ ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम में विशेष आमन्त्रित बी के नीति दिदी शाहबाद मारकण्डा ने कहा कि परमपिता परमात्मा प्रेम के सागर है, वह हम आत्माओं के पिता है । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर राजयोग का अभ्यास सिखलाया जाता है, सेवा केंद्र पर सात दिन का कोर्स करवाया जाता है उन्होंने कहा कि आप किसी भी सेंटर पर जा कर यह कोर्स निशुल्क कर सकते है । कार्यक्रम में पंजाब जोन के जिला यमुनानगर, अम्बाला, और पंचकुला के पत्रकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के पंजाब जोन के कॉर्डिनेटर बी के कर्मचन्द भाई मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज बनाया जा सकता है, मीडिया यदि लोगों को संयमित करने संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित करे तो मै सौ प्रतिसत कह सकता हूँ कि दुष्कर्म की जो शर्मनाक घटनाएं है उनको रोकने में मीडिया का अहम रोल हो सकता है । कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मीडिया के भाइयों को ब्रह्माकुमारीज के विंग से जोड़ना और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू के राजयोगा मेडिटेशन एन्ड रिसर्च फाउंडेशन के मीडिया विंग माउंट आबू में समय समय पर होने वाले सेमिनारों में मीडिया की अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करना है व मीडिया द्वारा स्वच्छ समाज के निर्माण में पत्रकारों की क्या भूमिका हो, मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण करना । कार्यक्रम के अन्त में साढोरा केन्द्र की इंचार्ज बी के सुलोचना बहन ने सभी अतिथियों और पत्रकार भाइयों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया व अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अम्बाला से कमलेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे रायपुररानी सेवा केंद्र की इंचार्ज किरण बहन ने भी एक गीत प्रस्तुत किया । तत्तपश्चत सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सन्त में ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया । इस अवसर नारायणगढ़ से पधारे बी के हरदीप भंज बी के प्रीति बहन, पर सुधीर जौली, बी के सुशील कुमार, नीरज सिंगला, आदि बहुत भाई बहने मौजूद थी ।